नारायणपुर: कस्बे के मानसरोवर जोहड़ में आयोजित शिव महापुराण कथा के छठे दिन कथावाचक बालकृष्ण महाराज ने श्रद्धालुओं को तुलसी की महिमा, जालंधर की कथा, हनुमानजी की भक्ति और महाकाल ज्योतिर्लिंग का विस्तृत वर्णन सुनाया। महाराज ने बताया कि तुलसी का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व अत्यंत विशेष है। तुलसी माता के बिना किसी भी पूजा का फल पूर्ण नहीं होता। वहीं, जालंधर की कथा सुनाते हुए उन्होंने भक्तों को उसके अहंकार और भगवान शिव द्वारा उसे पराजित करने की गाथा सुनाई। इसके साथ ही, हनुमानजी के अटूट भक्ति भाव और महाकाल ज्योतिर्लिंग की महिमा का भी वर्णन किया गया। यह कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जा रही है और इसका समापन 2 फरवरी को होगा। कथा के समापन के उपरांत विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। कथा के दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों ने कथावाचक और आयोजनकर्ता व भामाशाह बाबूलाल शर्मा का साफा और माला पहनाकर व स्मृति देकर सम्मान किया गया गया। इस दौरान भामाशाह बाबूलाल शर्मा ने ब्राह्मण समाज छात्रावास विकास के लिए 11 हजार रूपये का सहयोग दिया। इस मौके पर सौरव शर्मा, मुरलीधर शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, भवानीशंकर शर्मा, विजेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, प्रहलाद शर्मा, मोहन आत्रै, राजन शर्मा, मुकुट बिहारी केदावत, पवन शर्मा, प्रेम चंद, कैलाश चंद, कमलेश पंडित, राजू केदावत सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।
शिव महापुराण कथा के छठे दिन तुलसी महिमा व जालंधर कथा का वर्णन
By -
January 31, 2025
0
Tags: