करौली: गाँव पातरी निवासी नेमीचन्द जी ने उनकी स्वर्गीय धर्मपत्नी केशन्ती देवी के अंतिम संस्कार और गंगा अस्थि विसर्जन के बाद केशन्ती देवी की याद में नेमीचन्द जी और उनके सभी परिवार ने मिलकर पातरी श्मशान घाट में एक बरगद का पेड लगाया, साथ ही सभी से यह अपील भी की कि ईश्वर ना करें कि अगर आपके परिवार में कही किसी परिवार के सदस्य के साथ यह घटना हो जाती है या परिवार का कोई सदस्य गुजर जाता है तो आप आपके उस परिवार के सदस्य के अंतिम संस्कार और अस्थि विसर्जन के बाद उस पारिवार के सदस्य के नाम से एक पीपल, बरगद या कोई भी पौधा अवश्य लगाये, जिससे कि उसकी याद हमेशा के लिए बनी रहे। इसलिए आप सभी से निवेदन है कि एक पेड़ लगाने का प्रयास जरुर करें
और इसी काम के साथ-साथ आपके परिवार के शुभ हाथों से एक पुण्य का कार्य भी हो जाएगा और उसे पेड़ से आपके आसपास का पर्यावरण, वातावरण भी शुद्ध बना रहे।