नारायणपुर: ग्राम पंचायत कोलाहेड़ा के गांव जोधपुरा में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह रत्ती मीणा ने एक सराहनीय पहल करते हुए 40 विद्यार्थियों को जूते वितरित किए। इस अवसर पर शाला परिवार ने भामाशाह रत्ती मीणा और उनके बेटे दीपक मीणा का माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार शर्मा ने भामाशाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी यह पहल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें शिक्षा के प्रति अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थी और स्टाफ मौजूद थे।
3/related/default