कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0


सीकर ): श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर की अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) की स्थानीय इकाई द्वारा कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन 17 जनवरी 2025 को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर, सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विवेक जांगिड़ जिला कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहे, विवेक जांगिड़ ने बताया कि कभी-कभी हम अपनी व्यक्तिगत और सामाजिक जिम्मेदारियों को भूल जाते हैं। इस दिशा में जागरूकता फैलाने हेतु कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन किया जा रहा है। हर व्यक्ति को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और समर्पित होना चाहिए, तभी हम एक जिम्मेदार नागरिक और मजबूत समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। कर्तव्य बोध दिवस का उद्देश्य यह है कि हर व्यक्ति अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी समझे और उन्हें निष्ठा से निभाए। मुख्य वक्ता ने बताया कि हमें समाज में कर्तव्य के महत्व को समझाने के लिए विविध कार्यशालाओं, संगोष्ठियों और अन्य जागरूकता अभियानों का आयोजन करना चाहिए । मुख्य वक्ता ने स्वामी विवेकानंद, भगतसिंह और सुभाष चन्द्र बोस जैसे महापुरुषों के जीवन से संबंधित उदाहरण देते हुए कर्तव्य बोध को परिभाषित किया।
कार्यक्रम में एबीआरएसएम प्रदेश संयोजक (प्रचार प्रकोष्ठ) राम सिंह सरावग, विभाग सह संयोजक रोहित बेरवाल, महिला जिला सचिव प्रोफेसर जुबेदा मिर्जा व महाविद्यालय संकाय सदस्य व छात्राए उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम का संचालन इकाई सचिव डॉ.कुम्भाराम महला ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापित श्री रोहित बेरवाल ने किया ।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!