जयपुर (अतुल जैन): नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने मीडिया को बताया कि मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर वार्ड 74 संयोजक आयुष पांडया के निवास स्थान “घी वालों का रास्ता जौहरी बाज़ार” में भाजपा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पतंग महोत्सव
कार्यक्रम में पधारे। प्रदेशाध्यक्ष द्वारा मुझे पुन: मंडल अध्यक्ष का दायित्व मिलने पर आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।
इस अवसर पर भाजपा राजस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व राज्यमंत्री अशोक पांडया एवं पांडया परिवार सहित पूर्व उप-महापौर मनीष पारीक, नवीन शर्मा, पार्षद घनश्याम टेपन, मुन्नी शर्मा, पिंकी अजमेरा, राधामोहन शर्मा, जतिन राणा, ओमप्रकाश शर्मा, महेंद्र जांगिड, पुखराज राजोरिया, अनिता बोथरा, लेखराज परेवा, ईश्वर गहलोत, महेश व्यास, हिमांशु विजयवर्गीय, राममणि, मदन नागर सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।