अजमेर: दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में होमगार्ड द्वारा अपनी सेवाएं दी जाएगी। होमगार्ड ट्रेनिंग सेन्टर के कमाण्डेण्ट ललित बिहारी व्यास ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 मेंं होमगार्डस का नियोजन किया जाएगा। अजमेर जिले के ऑन-रोल होमगार्डस स्वयंसेवक अपने-अपने केन्द्र अथवा उप केन्द्र पर आयोजित सम्पर्क परेड के दौरान आवश्यक रुप से उपस्थित रहेंगे।
3/related/default