नारायणपुर: कस्बे के अलवर रोड पर स्थित श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज के खेल स्टेडियम में शनिवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत विभाग द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र अलवर के निर्देशन में फिट इंडिया फिटनेस क्लब कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीकृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग की रस्साकसी में 8 टीमों ने भाग लिया, जबकि पुरुष वर्ग में कबड्डी के मुकाबले में 6 टीमों सहित लगभग 160 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त, 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिला और पुरुष दोनों वर्गों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों को श्रीकृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा प्रमाण पत्र और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर पर खेलने के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम में संस्था निदेशक शिशुपाल यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को मोबाइल की लत से छुटकारा दिलाने और उनके शारीरिक विकास को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। इस आयोजन में अध्यक्ष भवानीशंकर शर्मा, सचिव सुनील कुमार शर्मा, कोच रोशन लाल चौधरी, सुनीता यादव, पिंकी मीना, प्रहलाद सैनी, रिंकू स्वामी, संदीप स्वामी, नीतू यादव, गायत्री शर्मा, प्रकाश सैनी, उमेश लाटा, तेजेन्द्र पांचाल, सोनू यादव और जितेंद्र यादव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम*
By -
January 18, 2025
0
Tags: