झुंझुनू : झुंझुनूं हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य मुख्यालय उदयपुर द्वारा 10 जनवरी से 14 जनवरी तक
आचार्य कुलम शिक्षण संस्थान जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय रोवर मूट रेंजर मीट में लघु राजस्थान का समागम देखने को मिला। मूट मीट में विभिन्न प्रकार कि 23 प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें जितेंद्र व खुशबू ने वाद विवाद में प्रथम स्थान व आशुभाषण में जितेंद्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रोवर मूट रेंजर मीट में भाग लेने वाली टीम में वाली टीम रोवर जितेंद्र, शुभम, राहुल, अभिजीत, कोमल, भारती, निकिता, अनपूर्णा, प्रियंका, खुशबू, मोनिका, मुस्कान, ज्योति, नीतू आदि थे। टीम के गुढ़ा पहुंचने पर जिला आर्गेजाइनर प्रदीप ईशरवाल, रोवर लीडर जितेंद्र चौधरी, स्टाफ संजू कुमार सदस्यों ने शुभकामनाएं दी।