जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोत्थान, जयपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग मे चल रहे दो साप्ताहिक एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग (अटल) स्पॉन्सर्ड एडवांस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम "एक्सप्लोरिंग एडवांस्ड एआई एंड डेटा साइंस एप्लिकेशन इन हेल्थकेयर" का समापन 28 जनवरी 2025 को हुआ। इस दिन प्रतिभागियों ने अपने सीखने की पत्रिका (रिफ्लेक्शन जर्नल) को प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने बताया कि कैसे एफडीपी में हुए सत्र उनकी सहायता कर सकते है। सत्र में बताई गई बातों से एआई व डेटा साइंस की मदद से हेल्थकेयर में काफी सहायता मिल सकती है। अंत में एफडीपी का समापन प्रो.अनिल चौधरी, विभागाध्यक्ष आईटी के सुशब्दों से हुआ। प्रो.मेहुल महर्षि, विभागाध्यक्ष सीसई ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनके रिफ्लेक्शन जर्नल की प्रशंसा की व प्रो.पंकज दाधीच ने वोट ऑफ थैंक्स देकर एफडीपी का समापन किया। इस एफडीपी के मुख्य आयोजक प्रो.पंकज दाधीच व डॉ.लवलीन कुमार थे।
एसकेआईटी में चल रहे "एक्सप्लोरिंग एडवांस्ड एआई एंड डेटा साइंस एप्लिकेशन इन हेल्थकेयर" का हुआ समापन
By -
January 28, 2025
0
Tags: