कॉलेज की मेधावी बालिकाओं को मिली स्कूटी, खिल उठे चेहरे..

AYUSH ANTIMA
By -
0

बहरोड़ (विपिन शर्मा): कस्बे के श्रीमती नारायणी देवी महिला महाविद्यालय की छात्राओं को गौरी देवी राजकीय महिला महाविद्यालय, अलवर में कालीबाई भील मेधावी छात्र स्कूटी योजना के तहत तीन छात्राओं को चाबी व आरसी देकर स्कूटी वितरण की गई। जिसमें पायल पुत्री पृथ्वी सिंह करनीकोट, निमिषा पुत्री राजपाल सिंह खापरिया, मोनिका पुत्री मुकेश चंद निभोर को स्कूटी प्रदान की गई। इस अवसर पर कॉलेज चेयरपर्सन डॉ.नीलम यादव ने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा युग में अपने लक्ष्य को निर्धारित कर मेहनत व निष्ठा से सफलता के मुकाम को आसानी से पाया जा सकता है और छात्राएं कड़ी मेहनत व मजबूत इरादों से सफलता के आसमान को छूकर समाज को एक नई दिशा दे सकती है। इस अवसर पर स्कूटी वितरण योजना प्रभारी डॉ.ओम प्रकाश यादव ने बताया कि छात्राएं चरित्र निर्माण के साथ-साथ अपने आदर्शों को लेकर आगे बढ़े और अपने परिजनों के सपनों को साकार करें। इस अवसर पर सभी बालिकाओं के तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया तथा समस्त स्टाफ व गणमान्य लोगों ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी पृथ्वीराज यादव, अमरचंद शर्मा, जगबीर यादव, जितेंद्र यादव, रामरतन सूद, विजेंद्र सैनी, अजय नायक, आकाश सैनी, नितेश यादव, मीनाक्षी यादव, पूजा यादव सहित समस्त स्टाफ व बालिकाओं के परिजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!