गोविंदगढ़ में गैस एजेंसी से लेकर भगवती गली की सीसी रोड को ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री बनाया जा रहा, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौन

AYUSH ANTIMA
By -
0


गोविंदगढ़/अलवर ): गोविंदगढ़ कस्बे के भगवती मोहल्ले से गैस इंडियन एजेंसी तक में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगभग 300 मीटर की सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। मोहल्ले वालों ने बताया कि ठेकेदार डीग का रहने वाला है। मीडियाकर्मी द्वारा कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि एजेंसी संवेदक का नाम गौतम एंड कंपनी बताया गया, रोड की स्वीकृत राशि के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मुझे याद नहीं है, देखना पड़ेगा। गौतम एंड कंपनी द्वारा पूर्व में भी गोबिंदगढ़ क्षेत्र में सीसी रोड बनाए गए, वह भी घटिया सामग्री से बनाए गए हैं। उन सभी की क्वालिटी लैब के उच्च अधिकारियों से जांच कराई जावे। भगवती गली मोहल्लेवासियों का कहना है कि हमारा रोड ठीक-ठाक था परंतु पीडब्ल्यूडी विभाग हमारे इस रोड को खुदवा दिया गया। लगभग 1 महीने पहले जिसके कारण पैदल चलना भी आमजन का दुश्वार हो रहा है। बच्चे, बुजुर्ग, महिला कई बार गिर चुके हैं, पानी भरा हुआ है, पैदल चलने के लिए रास्ता तक नहीं है, निकलना मुश्किल हो गया है। कुछ दिन पहले ठेकेदार कार्य करने के लिए आया था परंतु घटिया सामग्री निर्माण को देखकर मोहल्ले वालों ने ठेकेदार से जी सडूल एवं एस्टीमेट दिखाने के लिए कहा तो वह झगड़ा करने के लिए उतारू हो गया। मोहल्ले वालों ने कहा कि एस्टीमेट के अनुसार करना होगा नहीं तो बंद कर दो, मोहल्ले वालों द्वारा कार्य को रुकवा दिया गया क्योंकि वह मापदंडो के अनुसार कार्य नहीं कर रहा था। मोहन भगवती, एडवोकेट सोनू, धीरज, नरेंद्र कुमार, रामकुमार, नीलम जैन पार्षद, धीरज खुराना पार्षद ने बताया कि ठेकेदार घटिया सामग्री का उपयोग कर रहा है, जब हमने इसका विरोध किया तो कहासुनी हो गई। ठेकेदार द्वारा दबंगई दिखाते हुए कहा कि जैसा है, जो भी है लग रहा रहा है, ज्यादा नेतागिरी करने की आवश्यकता नहीं है। किसी को भी शिकायत कर लो, कुछ भी होने जाने वाला नहीं है, हम इसी तरह कार्य करते हैं। कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार से मीडिया कर्मी ने पूछा की कितनी राशि का यह रोड स्वीकृत हुआ है तो उन्होंने कहा कि मुझे याद नहीं है, देख कर बताऊंगा। पीडब्ल्यूडी द्वारा गोविंदगढ़ के गंगा मंदिर से होते हुए सीताराम मंदिर से सेमला रोड तक का करीब एक वर्ष पहले सीसी रोड बनाया गया था, जो की जर्जर हो गया है, जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है परंतु विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से क्षेत्र में ज्यादातर सीसी रोड का निर्माण बहुत ही घटिया किस्म की सामग्री से किया गया है। ठेकेदारों पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की कमीशन खोरी के कारण उच्च क्वालिटी के रोड नहीं बन पा रहे हैं। शिकायत होने के बाद भी आज तक किसी भी ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ज्यादातर रोड घटिया सामग्री से बनाए गए हैं। अधिकारियों की पूर्ण मेहरबानी ठेकेदारों के ऊपर रहती है क्योंकि अपना काम बनता और भाड़ में जाए जनता।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!