अलवर : थानागाजी तहसील परिक्षेत्र में भूमाफियाओं का अतिक्रमण को लेकर डंका बजा हुआ है। जिम्मेदार आंख मूंदकर बैठें है, अतिक्रमियों की कारस्तानी ऐसी है कि सरकारी भूमि को भी नहीं बख्श रहे हैं, जबकि उपखंड प्रशासन की नाक के निचे सैकड़ों बीघा भूमि वन क्षेत्र से लगते हुए पर जेसीबी मशीन की सहायता से समतल कर कब्जा कर लिया है। वन क्षेत्र से लगतीं हुई भूमि पर अतिक्रमण एनजीटी के नियमों का खुला उल्लंघन है, ऐसे में जिम्मेदार, जिम्मेदारी से बचने के लिए आंख मूंदकर बैठें है।
तहसीलदार की ओर से चल रहे आंख मिचौली के खेल में अतिक्रमणकारी मस्त, सिस्टम चुस्त। उधर जिला प्रशासन की ओर से वन क्षेत्र के लगती हुईं भूमियो को एनजीटी के आदेश से वन विभाग के नाम दर्ज किया गया है। वहीं तहसीलदार की शह पर अतिक्रमी भूमाफिया वन क्षेत्र की भूमि पर अतिक्रमण कर एनजीटी के आदेशों को भी धत्ता लगा रहा है, तहसीलदार को एनजीटी के आदेशों की पालना करनी थीं, जबकि हो रहा है एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन। इस मामले पर तहसीलदार मोहित पंचोली से बात करनीं चाही लेकिन कई बार संपर्क करने पर भी फोन रिसीव नहीं किया गया।