अलवर (बीरु कुमार): शहर के होप सर्कस और आसपास के बाजारों से अतिक्रमण हटाने पहुंची यातायात पुलिस के प्रभारी मुकेश चौधरी और व्यापारी सुभाष अग्रवाल सहित अन्य आपस में उलझते हुए नजर आए। इसी उलझन के बीच व्यापारी सुभाष अग्रवाल ने तो इतना तक कह दिया कि नगर निगम के सब भ्रष्ट हैं। इसके बाद चूड़ी मार्केट में पुलिस चौकी के बाहर अतिक्रमण होने का मसला उठाया तो आरपीएस अधिकारी ने व्यापारी से कहा कि आप अपने को देखो, दूसरों पर ध्यान मत दो। आखिर में यातायात पुलिस अधिकारी को समझाना पड़ा कि उनका काम यातायात मार्ग को दुरुस्त रखना है, उस पर बाधा नहीं होनी चाहिए, कुछ सुझाव व्यापारियों ने भी दिए। एक व्यापारी ने तो इतना तक कह दिया कि यहां प्राइवेट आदमी लगा दो। वे बखूबी जिम्मेदारी संभाल लेंगे और अतिक्रमण नहीं होगा। इस तरह बाजार में यातायात पुलिस व व्यापारियों के बीच में उलझन होती रही, यह एक तरह से समझाइश का प्रयास रहा। यातायात पुलिस को देखकर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे जमे सामान को हटा लिया। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष हरमीत मेहंदीरत्ता ने कहा कि हर बार नगर निगम अतिक्रमण हटाने आती है और दुकानों का सामान जब्त कर लिया जाता है। बाद में निगम के अफसरों को फोन करने पर सामान वापस मिल जाता है। कुछ के चालान काट दिए जाते हैं, जिससे छोटे व्यापारियों को ही नुकसान होता है। सीओ ट्रैफिक मुकेश ने बताया कि अतिक्रमण काफी लंबे समय से होते रहे हैं, जिसको समय समय पर रोका जाता है। पुलिस की मदद से हटाया भी जाता है लेकिन पुनः व्यापारी अतिक्रमण कर लेते हैं। व्यापारियों को समझाइश करके अल्टीमेटम दिया है कि खुद अतिक्रमण हटा लें, वरना आगे कार्यवाही की जाएगी। नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी राकेश शर्मा ने कहा कि पहले भी अतिक्रमण हटाया गया लेकिन वापस कर लिया जाता है, हम सबको समझने की जरूरत है।
3/related/default