लक्ष्मणगढ़/अलवर: जिला कलेक्टर डॉ.अर्तिका शुक्ला गुरुवार को लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रही। इस दौरान जिला कलेक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरला में स्थापित आईसीटी लैब का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने चिमरावली में पोली हाउस का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। इसके बाद कस्बे के पंचायत समिति में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में कस्बे के जैकी खंडेलवाल व प्रकाश प्रजापत ने लक्ष्मणगढ़ सीएचसी का 50 बैड का अस्पताल होने के बाद भी पर्याप्त बैड व सुविधाए नही होने नही होने की शिकायत की। शिकायत में पिछले 20 वर्षों से अस्पताल में महिला चिकित्सक नही होने की बात कही। युवाओं ने कस्बे में सड़कों के चौड़ाईकरण करवाने व स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। सुआलाल यादव ने गोपालपुरा गांव को हसनपुर ग्राम पंचायत से हटवाकर अलग पंचायत बनवाने या नगर पालिका में जोड़ने की मांग की। मौजपुर के पूर्व सरपंच रामेश्वर जैन ने मौजपुर में नगर पालिका के अतिरिक्त स्टाफ लगाने की मांग की। वही कस्बेवासी सौरभ कुमार अटोलिया ने साईबर अपराध के मामले में पुलिस के द्वारा एक वर्ष बाद भी कार्यवाही नही होने की शिकायत की। वही परिवादी सतीश बसवाल, सुभाष खंडेलवाल व त्रिलोक मीना ने सीएचसी में नर्सिंग ऑफिसरों के द्वारा शराब पीकर रोगियों के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की। इकबाल खान व मोहम्मद रफीक तथा चन्न साहू ने गत विधायक कोटे से स्वीकृत लिंक व बाईपास रोडों के बंद पड़े निर्माण कार्यों को शुरु करवाने व तहसील भवन को नये परिसर में शिफ्ट करवाने की मांग की। प्रमोद शर्मा ने ईटेड़ा गांव में श्मशान घाट से रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, सतीश बसवाल ने लक्ष्मणगढ़ को नई विधानसभा बनवाने की मांग की। रामसिंह बाबूजी ने भगत सिंह चोरहै से अतिक्रमण हटवाने की मांग की। इसके अलावा वार्ड नम्बर 25 में पेयजल नही आने की शिकायत दी व महेन्द्र चौधरी ने लीली में लाइट शुरु करवाने की मांग की। वही लवकुश चौधरी ने गंडूरा गांव में बंदरों के आतंक की समस्या के बारे में अवगत करवाकर बंदरो को पकड़वाने की मांग।
कलेक्टर ने लक्ष्मणगढ़ में की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
By -
January 09, 2025
0
Tags: