अलवर ): प्रदेश अध्यक्ष डॉ.विपुल कुमार भवालिया व प्रदेश महामंत्री प्रेम कुमार वर्मा ने बताया कि अखिल राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ का प्रथम दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन 17 जनवरी को आईएमए ऑडिटोरियम, राजीव गाँधी राजकीय जिला अस्पताल, अलवर परिसर में बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ हुआ व अतिथियों का स्वागत माला व साफा से किया।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ.विपुल कुमार भवालिया ने प्रदेश से पधारे सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व अतिथियों के लिए स्वागत भाषण पढा।
प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लक्ष्मणगढ़ राजेंद्र सिंह गंडूरा, अध्यक्षता कैप्टेन केएल सिरोही जिला अध्यक्ष डॉ.अंबेडकर मैमोरियल वेलफेयर सोसायटी अलवर, रामलाल वर्मा पूर्व पार्षद भाजपा व विशिष्ठ अतिथि सूरजमल कर्दम प्रदेश अध्यक्ष केकेसी, विवेक जैन सांसद प्रत्याशी 2024, मास्टर छगनलाल गंडूरा सांसद प्रत्याशी 2024 व प्रेम सिंह मीणा प्रदेश महासचिव संगठन कांग्रेस केकेसी रहे। मुख्य वक्ता मेहताब सिंह चौधरी प्रधानाचार्य, छगन लाल गंडूरा पूर्व प्रधानाचार्य, महेंद्र कुमार प्रधानाचार्य, पूर्ण सिंह मीणा प्रधानाचार्य, तिलक राज कालरा प्रधानाचार्य, मंजू शर्मा प्रधानाचार्य रहे। वक्ता के रुप में डॉ.विपुल कुमार भवालिया, प्रेम कुमार वर्मा, अशोक कुमार मोरोडिया, लाल सिंह पवार, दौलत राम बावरिया, दिनेश कुमार, राहुल कुमार रहे। उनके महामंत्री प्रेम कुमार वर्मा ने प्रतिवेदन पढ़ा, आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित कार्यक्रम संयोजक डॉ.अशोक कुमार बैरवा ने व मंच संचालन जेडी राणा ने किया।