झुंझुनू : जेबी शाह गर्ल्स (पीजी) कॉलेज झुंझुनूं महाविद्यालय प्रांगण में श्री जीडी शाह स्मृति प्रेरणा दिवस का आयोजन 17 जनवरी को जेबी शाह गर्ल्स (पीजी) कॉलेज के सह-संस्थापक स्व.श्री जीडी शाह की स्मृति में "प्रेरणा दिवस" के अवसर पर कॉलेज के चैयरमैन महेश शाह का शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा शाह परिवार के डॉ.रमेश शाह, पवन शाह, राकेश शाह एवं शशांक शाह की उपस्थिति में स्वागत अभिनंदन किया गया।
जीवैम चैयरमैन शिक्षाविद डॉ.दिलीप मोदी, वस्त्र व्यापार संघ के पवन गाड़िया, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ.डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया, श्री गोपाल गौशाला के मंत्री नेमी अग्रवाल, अग्रवाल समाज के अजीत राणासरिया एवं हरीश तुलस्यान ने शाह का शाॅफा, साॅल एवं दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ अयोध्या श्रीराम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया।
श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ.डीएन तुलस्यान ने अपने उद्बोधन में जेबी शाह गर्ल्स कॉलेज के माध्यम से नारी शिक्षा में अभूतपूर्व योगदान एवं सामाजिक सरोकारों में प्रमुख भूमिका के लिए शाह परिवार का आभार धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि गत वर्षो पूर्व में शाह परिवार की ओर से आयोजित भागवत कथा में स्वर्गीय श्री जीडी शाह साहब का सम्मान किया एवं आज महेश जी शाह का सम्मान करना उनके लिए गौरव की बात हैं।