ककराना: विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान कुरुक्षेत्र हरियाणा द्वारा की जाने वाली परीक्षा मंगलवार को पांच केन्द्रों पर आयोजित हुई। जिसमें शिशुवाटीका प्रमुख उदयपुरवाटी परीक्षा प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि देशभर में होने वाली परीक्षा मंगलवार बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ परीक्षा दी। परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से सम्पन्न हुई। परीक्षा शिशुवाटीका प्रमुख उदयपुरवाटी वीक्षक श्याम सुंदर शर्मा बालिका आदर्श विद्या मंदिर उदयपुरवाटी, टैगोर शिक्षण संस्थान कांकरिया निदेशक सुभाष चन्द्र सैनी, वीक्षक भरत सिंह कटारिया, श्रीनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय ककराना में निदेशक हंसराज सैनी वीक्षक भादर राम सैनी, रविन्द्र बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय चंवरा में निदेशक महेंद्र कुमार शर्मा वीक्षक किशन लाल सैनी, जैम्स पब्लिक स्कूल करमाडी निदेशक विश्राम सैनी, वीक्षक नागर मल सैनी, आदर्श बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पौंख में निदेशक महावीर प्रसाद सैनी, वीक्षक मदन लाल सैनी, परिक्षा में बैठे ककराना, चंवरा, कांकरिया, पौंख, करमाडी पपुरना 5 परिक्षा केन्द्रों पर 476 में से 435 बच्चे परिक्षा में बैठे।
3/related/default