खैरथल: शहर में पिछले 5 वर्षों से निरंतर रोटी बैंक संस्था का संचालन करने वाले रवि दासवानी 26 जनवरी को आयोजित हुए 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में, उन्हें उत्कृष्ट कार्य करने तथा निरंतर गरीबों, जरूरतमंदों को भोजन कराने पर जिला कलेक्टर किशोर कुमार, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, विधायक दीपचंद खेरिया, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, कोटकासिम पंचायत समिति प्रधान विनोद कुमारी सांगवान द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। विदित रहे खैरथल शहर में पिछले 5 वर्षों से अधिक समय से संचालित संस्था रोटी बैंक द्वारा हर रोज शाम को रेलवे स्टेशन खैरथल पर गरीबों, जरूरतमंदों तथा साधु सन्यासियों को भोजन कराया जा रहा है। यह संस्था कोरोना काल के समय से पहले से निरंतर संचालित हो रही है तथा इस संस्था द्वारा गरीब बेटियों की शादी तथा हर जरूरतमंदों का सहयोग कर रहे हैं।
रोटी बैंक के संस्थापक रवि दासवानी हुए जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित
By -
January 27, 2025
0
Tags: