झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): आईपीएस शरद चौधरी का जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनू पद से डीआईजी पद पर प्रमोशन होने पर शुक्रवार प्रात: 11:30 बजे एसपी कार्यालय में झुंझुनू शहर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें बधाई दी एवं स्वागत अभिनंदन किया। अग्रवाल समाज अध्यक्ष संपत चुडैलावाला, सुनील पाटोदिया, वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदीप पाटोदिया, श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, श्री गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष आनंद टीबडा, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ.डीएन तुलस्यान, सुनील तुलस्यान, लायंस क्लब झुंझुनू के रघुनाथ पोद्दार, वस्त्र व्यवसायी राजेश ढेढिया एवं संजय नांगलिया आदि ने शरद चौधरी का दुपट्टा, साफा एवं शाॅल ओढाकर माल्यार्पण के साथ स्वागत अभिनंदन कर उन्हें बधाई दी। विदित है कि आईपीएस शरद चौधरी मृदुभाषी, मिलनसार स्वभाव के धनी, मूलतः कानपुर निवासी, 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी है। राजस्थान के प्रमुख इलाकों में रहने का इनका सफल अनुभव रहा, बाड़मेर एवं कोटा में एसपी रहे, पिछले साढे चार माह से झुंझनू एसपी पद पर रहते हुए इन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया है। राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर को इन्होने बखूबी निभाया है। इन्होने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ टीम भावनाओं से काम करते हुए उपचुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाये।
विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने किया स्वागत अभिनंदन*
By -
January 10, 2025
0
Tags: