चिड़ावा:पत्रकारिता एक राष्ट्रीय मिशन है, जो कालांतर में आधुनिक डिजिटल युग में एक व्यावसायिक रूप में परिवर्तित हो गया है। यह विचार वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, अंतरराष्ट्रीय लेखक, पत्रकार एवं सोशल एक्टिविस्ट डॉ.शंभू पवार ने व्यक्त किए। धरा गवर्नर डॉ.शंभू पंवार आज एक निजी चैनल के विशेष कार्यक्रम "दिव्यालय एक व्यक्तित्व परिचय" में टीवी, रेडियो रिप्रजेंटेटिव से एक विशेष वार्ता के दौरान कही। आज के दौर में पत्रकारिता किस दिशा में जा रही है, विषय पर अपने व्यक्तव्य में कहा कि हिंदी पत्रकारिता आज अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संक्रमण काल से गुजर रही है। खोजी पत्रकारिता खोजने पर भी नहीं मिलती है। वर्तमान में राजनीति और पूंजीवाद के दौर में पत्रकारिता के मूल्य गौण हो गए। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टीवी चैनल टीआरपी बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान पत्रकारिता में सुधार की महती आवश्यकता है। मीडिया कर्मियों को अपने कार्य के प्रति प्रतिबद्धता रखनी होगी। मीडिया कर्मी समाज ओर राष्ट्रहित में सार्थक और सकारात्मक पत्रकारिता करें, जिससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो। इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक व्यंजना आनंद, सह संयोजक सुनीता सिंह सरोवर, सुशीला फरमानिया, मंजिरी निधि गुल भी उपस्थित थी।
पूंजीवाद के दौर में पत्रकारिता के मूल्य गौण हो गए: डॉ.शंभू पवार
By -
January 10, 2025
0
Tags: