जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें प्रोफेसर, कर्मचारी व विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो.रामावतार शर्मा ने बताया कि कुलपति प्रो.अल्पना कटेजा की प्रेरणा से ये शिविर आयोजित किया गया। एसोसिएट डीन डॉ.प्रीति शर्मा ने कहा आज के युवाओं को स्वामी विवेकानंद के व्यक्तिव से सीख लेनी चाहिए, साथ ही धरातल पर कार्य करना चाहिए। एसोसिएट डीन डॉ.धनश्याम कछावा ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिए गए। रक्तदान शिविर विश्वविद्यालय के बॉटनी डिपार्टमेंट में हुआ।
3/related/default