अलवर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीस हरेंद्र सिंह के निर्देशानुसार 28 जनवरी को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर मोहनलाल सोनी द्वारा रेलवे स्टेशन रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में मौके पर गर्म पानी के लिए गीजर पाए गए। महिला व पुरूष के लिए रहने की पृथक-पृथक व्यवस्था पाई गई। पीने के पानी के लिए कैंपर्स की व्यवस्था पाई गई। रैन बसेरे में विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था पाई गई। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि रैन बसेरे में प्राथमिक स्वास्थ्य किट नहीं मिली तथा रैन बसेरे के निरीक्षण रजिस्टर की जांच करने पर पाया गया कि चिकित्सकीय जांच नियमित रूप से नहीं हो रही है और नर्सिंगकर्मी द्वारा केवल साईन करके खानापूर्ति की जा रही है, रैन बसेरों में आश्रय करने वालों की जांच एवं दवाइयां उपलब्ध नहीं करायी जाती। रैन बसेरे के प्रबंधक ने बताया गया रैन बसेरे में सुरक्षा गार्ड नहीं पाई गई तथा पुलिस द्वारा सुरक्षा गार्ड उपलब्ध नहीं कराए जाने के संबंध में बताया जिस कारण अनेक बार शराबी एवं अन्य शरारती तत्वों द्वारा रैन बसेरे में रिहायश करने वालों को अनावश्यक परेशान किया जाता है। उक्त संबंध में रैन बसेरे के प्रबंधक द्वारा सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करवाने के लिए निवेदन किया। जिस पर सोनी ने मौके पर ही आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान शौचालयों की नियमित सफाई नहीं होना पाया गया तथा शौचालय में पानी जमा होने से शौचालय का नाला अवरूद्ध हो जाता है गंदा पानी जमा हो जाता है, जिस पर सोनी ने आवश्यक निर्देश प्रदान किए। मौके पर रैन बसेरें में संचालित अन्नपूर्णा रसोई का अवलोकन करने पर भोजन की गुणवत्ता को देखा गया, जो कि संतोषजनक पाई गई। साथ ही रैन बसेरे में आने वाले प्रत्येक आगंतुको को भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान तकिए, रजाई कवर की नियमित धुलाई नहीं होना पाया गया, जिस पर सोनी ने आवश्यक निर्देश प्रदान किए। मौके पर एक महिला द्वारा रैन बसेरे में नहीं रूकने के संबंध शिकायत की गई, जिस पर सोनी ने रैन बसेरा प्रबंधक को रैन बसेरे में रात्रि आश्रय उपलब्ध कराने के दिशानिर्देश प्रदान किए। मौके पर रैन बसेरे में नालसा टोल फ्री हेल्पलाईन नं. 15100 के पोस्टर लगे पाए गए। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।