जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सामाजिक सरोकार के तहत 20 महिलाओं को शोप ओपनिंग करवाई गई। ब्यूटी पार्लर, फास्ट फूड, ड्राई क्लीन शॉप, भोजनालय इत्यादि तरीकों के महिलाओं की खुद के पसंदीदा व्यवसाय उपलब्ध करवाकर उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ाया। एयू उधोगिनी प्रोजेक्ट एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सामाजिक सरोकार का एक हिस्सा है, प्योर इंडिया ट्रस्ट के क्रियान्वयन से किया जा रहा है।
प्रोजेक्ट के माध्यम से राजस्थान की 1300 से अधिक महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की उड़ान भरी है। यह सुनने में काफी गर्व महसूस होता है, जो महिलाएं रूढ़िवादी विचारों को पीछे छोड़कर आज आत्मनिर्भरता की कहानी लिख रही है। आज इसी शॉप ओपनिंग के डोर टू डोर कार्यक्रम में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से सीएसआर शाखा से पीयूष, आदित्य, प्योर इंडिया ट्रस्ट संस्थापक प्रशांत पाल, निशांत, राकेश, कैलाश वर्मा, वार्ड 56 के पार्षद राधेश्याम बोहरा "नवीन प्रतिष्ठानों का शुभारंभ" में सुमन सब्जी व फल फ्रूट्स भण्डार, संतोष देवी क्लोथ टेलर्स, मछला देवी राणा बैंड व ढोलक स्टोर, पार्वती बैंगल्स स्टोर गिरधारीपुरा, जगतपुरा में रामदुलारी टी स्टॉल, ममता ब्यूटी पार्लर, ममता कॉस्मेटिक शॉप, कजोड़ टेलरिंग शॉप, रेखा फास्ट फूड, रवीना भोजनालय धूमधाम हर्षोल्लाह के साथ प्रतिष्ठानों का ढ़ोल नगाडो़ं के साथ मातृशक्तियां नृत्य करते हुए भव्य शुभारंभ किया गया। जिसमें स्थानीय पार्षद राधेश्याम बोहरा वार्ड 56, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोहर अग्रवाल, सचिव शेष अवतार शर्मा, फरीद भाटी, रूपेंद्र बोहरा, संदीप वर्मा, अनिल कुमावत, केसरदेवी मीणा, सुमन देवी वर्मा, सलमा, सोनिया, मन्जू देवी कुमावत, लक्ष्मी देवी, लाली, सम्पत्ति देवी आदि मातृशक्तियों की उपस्थिति में नवीन प्रतिष्ठान संचालिकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।