नारायणपुर जलदाय विभाग में कमर्चारियों की कमी, अकेली जेईएन के कंधो पर 58 गांवों की जिम्मेदारी

AYUSH ANTIMA
By -
0


नारायणपुर: जलदाय विभाग में लंबे समय से अधिकारी और कर्मचारियों के कई पद रिक्त पड़े हुए हैं, जिससे आने वाले समय में क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने की आशंका बढ़ गई है। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि नारायणपुर सहायक अभियंता कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 58 गाँवों की जल आपूर्ति व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी अकेली जेईएन सुशीला सैनी के कंधों पर आ गई है। नारायणपुर में जलदाय विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय अगस्त 2021 में खोला गया था, जिसमें 1 सहायक अभियंता (एईएन), 2 कनिष्ठ अभियंता (जेईएन), 2 एलडीसी, 1 यूडीसी, 1 ओए और 1 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद स्वीकृत हैं लेकिन मौजूदा स्थिति यह है कि इनमें से केवल 1 जेईएन और 1 यूडीसी ही कार्यरत हैं, जबकि बाकी सभी पद लंबे समय से खाली पड़े हैं। सरकार द्वारा 1 जनवरी से 15 जनवरी तक तबादलों पर लगी रोक हटाने के बावजूद रिक्त पदों को भरने के लिए कोई पहल नहीं की गई। इसके उलट, यहां कार्यरत जेईएन निशा मीणा का तबादला कर दिया गया, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो गई। सरकार ने हाल ही में खंड डीग से एईएन अमित कुमार शर्मा को नारायणपुर भेजा था, लेकिन 14 दिन बीत जाने के बावजूद उन्होंने अभी तक अपना पदभार ग्रहण नहीं किया है। इस कारण से फिलहाल सहायक अभियंता का कार्यभार बानसूर एईएन को सौंपा गया है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में देरी हो रही है।

*अकेली जेईएन संभाल रही 58 गांवों की जिम्मेदारी*

अकेली जेईएन सुशीला सैनी पूरे उपखंड क्षेत्र के 58 गांवों की जल आपूर्ति व्यवस्था को संभाल रही हैं। नारायणपुर कस्बे में जलापूर्ति के लिए 120 जल वाल्व लगे हुए हैं, जिनकी देखरेख मात्र 7 कर्मचारियों के भरोसे चल रही है। इन कर्मचारियों पर दिनभर की ड्यूटी का इतना अधिक दबाव रहता है कि कार्यालय खोलने के लिए भी कोई कर्मचारी उपलब्ध नहीं है। वहीं, 31 जनवरी को एक और कर्मचारी सेवानिवृत्त होने वाला है, जिससे जल आपूर्ति व्यवस्था पर और अधिक दबाव बढ़ जाएगा। आने वाले दो महीनों में गर्मी बढ़ने के साथ जल संकट और अधिक गहरा सकता है। यदि जल्द ही रिक्त पदों को नहीं भरा गया, तो पूरे क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत हो सकती है, जिससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ेगी। स्थानीय लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द रिक्त पदों पर नियुक्तियाँ करने की मांग की है, ताकि जल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रह सके। इधर विधायक देवीसिंह शेखावत ने आश्वासन दिया कि जलदाय विभाग में रिक्त पदों को जल्द भरने के लिए वे उच्चाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और आवश्यक कार्रवाई का प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!