अलवर : भिवाड़ी-फैक्ट्री प्रबंधक से 2.25 लाख की लूट के आरोपियों को भिवाड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 35 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। आरोपी सोहिल पुत्र वकील खान निवासी पहाड़ी भरतपुर हाल किराएदार पंडित कॉलोनी रामपुरा, चंदन गुप्ता उर्फ रोकी पुत्र केशव गुप्ता निवासी बाहरा नेपाल हाल किराएदार मनोज कॉलोनी नयागांव और सूरज पुत्र गुरदीप निवासी मुंडाना मेव को बापर्दा गिरफ्तार किया है। एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि 9 जनवरी को आरोपियों ने गोल्ड प्लास्ट फैक्ट्री रामपुरा के प्रबंधक राकेश कुमार को लूट लिया था। प्रबंधक रीको चौक बैंक से सवा दो लाख की नकदी निकालकर बाइक से वापस लौट रहा था तभी रास्ते में आरोपियों ने बाइक गिरा के प्रबंधक से राशि लूटी और बाइक से फरार हो गए। वारदात के बाद आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम गठित की गई।टीम ने तकनीकि और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। सूचना के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से 35 हजार की नगदी और वारदात में उपयोग ली गई बाइक को बरामद किया गया है।
3/related/default