कोटपूतली : प्रदेश भर की तरह शनिवार का दिन कोटपूतली क्षेत्र में भी कोहरे, दिन भर चली रूक-रूक वर्षा, भीषण ठण्ड के साथ-साथ राजमार्ग पर लगे जाम के नाम रहा। कुछ दिनों से भगवान सूर्य नारायण के नियमित होते दर्शनों के बाद शनिवार को जब आँख खुली तो आकाश कोहरे के आगोश में लिपटा हुआ नजर आया, जिसके बाद क्षेत्र में शनिवार को दिन भर रूक-रूक बारिश का दौर जारी रहा। हालांकि यह मावठ की वर्षा गेंहू, चना व सरसों की रबी फसलों के लिये बेहद लाभदायक है। एक ओर जहाँ वर्षा से किसानों के चेहरे खिले हुये नजर आये। वहीं कोहरे व वर्षा की डबल मार ने आमजन को बेहद परेशान किया। इससे उत्पन्न हुई भीषण सर्दी से जहाँ जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा। वहीं क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ठण्ड से बचने के लिये आमजन जगह-जगह आग जलाकर अलाव तापते रहे। दिन भर कोहरे व उसके बाद वर्षा से सडक़ों पर विजिबिलिटी कम होने के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ। इस दौरान राजमार्ग पर रूक-रूक कर यातायात चलता रहा, जिससे दिन भर जाम के हालात भी बने रहे। ईलाके में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड से मजदूर वर्ग को भी बैरंग लौटना पड़ा एवं कस्बे के बाजारों में व्यापार भी ठप रहा।
कोहरा, वर्षा, सर्दी व जाम के नाम रहा शनिवार का दिन, जन-जीवन अस्त-व्यस्त
By -
January 11, 2025
0
Tags: