झुंझुनू ): श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में ना केवल झुंझुनू अपितु ग्रामीण क्षेत्रों में भी सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबलो का वितरण किया गया, इसी क्रम में मलसीसर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी तुलस्यान धर्मपत्नी श्री केशर देव तुलस्यान की पूण्य स्मृति में उनके परिवारजन की ओर से कंबल वितरण किए गए। जानकारी देते हुए संस्था के ट्रस्टी डॉ.डीएन तुलस्यान ने बताया कि कंबल वितरण कार्यक्रम में तहसीलदार महेश ओला, सहायक प्रोग्रामर सुमित पांडे, कार्यालय सहायक सुनील गढ़वाल, पटवारी लालचंद एवं डीड राइटर सोनू जैदिया सहित अन्यजन उपस्थित थे।
मलसीसर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी तुलस्यान की स्मृति में बांटे कंबल
By -
January 17, 2025
0
Tags: