बहुत दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि श्री सुशील पुरोहित पुत्र स्व.कैलाश चंद्र पुरोहित (झुंझुनूं)
का आकस्मिक निधन बुधवार, 15 जनवरी 2025 को हो गया है। जिनकी शोकसभा दिनांक 19 जनवरी, रविवार को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक रखी गई है।
शोक सभा का स्थान
पुरोहितों की बगीची, चुना चौक, झुंझुनूं
एकादशा दिनांक 25 जनवरी, शनिवार को तथा द्वादशा 26 जनवरी, रविवार को भायंदर (मुंबई) स्थित निज निवास स्थान पर होंगे।
शिवचरण पुरोहित (भाई), प्रदीप पुरोहित (भाई), प्रशांत पुरोहित (पुत्र), हिमांशु पुरोहित (पुत्र) सज्जन, पवन, पंकज, अमिताभ, प्रमोद, आकाश (भतीजे) एवम
समस्त पुरोहित परिवार।