नरहङ दरगाह सेवा फाउंडेशन द्वारा जायरीनो की लंगर खिलाकर की सेवा

AYUSH ANTIMA
By -
0


पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): हजरत हाजिब शकरबार बाबा नरहङ दरगाह सेवा फाउंडेशन के द्वारा जायरीनो के लिए लंगर की व्यवस्था की गई। फाउंडेशन के निदेशक शाहिद पठान ने बताया कि जायरीनो की सेवा कर दिली सुकून मिलता है, फाउंडेशन की तरफ से आने वाले जायरीनो के लिए लंगर के साथ पानी व चिकित्सा सेवा भी की गई। 

 *चादर के जुलूस रहे मुख्य आकर्षण का केन्द्र*

ऊँट व गाजो बाजे से चादर का जुलूस खादिम अमजद-अजीज पठान के नेतृत्व सुफी गेस्टहाउस से रवाना हुआ आतिश बाजी व का उत्साहजनक जुलूस निकाला गया।

*दरगाह सेवा फाउंडेशन की तरफ से दिया गया कौमी एकता का संदेश*

फाउंडेशन की तरफ से कौमी एकता व भाई चारे का संदेश दिया गया। जायरीनो को फाउंडेशन के निदेशक व खादिम  कौमी एकता व अच्छी शिक्षा के पेम्पलेट बंटवाकर व जायरीनो से अमन-चैन, खुशहाली की दुआ कर आपसी भाईचारा, सद्भाव का पैगाम दिया। उपखण्ड अधिकारी पुनम मीना, तहसीलदार कमलदीप पुनिया, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश कविया, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र भास्कर 
सदर खलील बुङाना, सचिव उस्मान, दरगाह खादिम शमीम पठान, वाजिद-करीम पीरजी, रफिक पीरजी, अरबाज पठान, असलम-मोसीम पठान, सहजाद-सलीम पीरजी, मैनेजर सिराज-कल्लु पीर, पियूष चतुर्वेदी, टोनी-भूपेश गोयल मानसा, सुशील फतेहबाद, फिरोज हिसार, मुन्ना जयपुरी, अमित कैथल, राकेश, वसीम पठान आदि मौजूद रहै।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!