बगड़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सेठ जीडीएएल रूंगटा उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श नगर, बगड़ में 27 जनवरी 2025 को मुकेश दाधीच, उपाध्यक्ष, भाजपा, राजस्थान का विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य डॉ.रमाकांत शर्मा, लीलाधर विश्नोलिया, राजेश सैनी, पीटीआई दिलीप सिंह ने माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया तथा दाधीच का छायाचित्र (छात्रा कोमल कंवर द्वारा बनाया गया) भेंट किया। इस अवसर पर दाधीच ने विद्यालय की उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की। इस अवसर पर दाधीच ने विद्यालय के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
मुकेश दाधीच उपाध्यक्ष भाजपा राजस्थान का विद्यालय प्रांगण में भव्य स्वागत
By -
January 27, 2025
0
Tags: