झुंझुनूं : मोडा पहाड़ स्थित बाबा मस्तराम आश्रम में 22 जनवरी को दो दिवसीय धार्मिक आयोजन शुरू होगा। आश्रम के पीठाधीश्वर बाबा फूलदास महाराज ने बताया कि बाबा मस्तराम की 15वीं पुण्यतिथि पर 22 जनवरी की रात को जागरण होगा, जिसमें संतों के सानिध्य में स्थानीय कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद 23 जनवरी को सुबह आठ बजे आरती व बाबा मस्तराम की समाधि स्थल पर पूजा के बाद प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।
3/related/default