तारानगर : पद्म श्री विभुषित स्व.पं.मोतीलाल सांखोलिया संगीताचार्य व उनकी धर्मपत्नी चंद्रमुखी की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र भामाशाह सुशील शर्मा हाल निवासी गॉंधीधाम के आर्थिक सौजन्य से लॉयन्स क्लब तारानगर के बैनर तले राजकीय उप जिला अस्पताल में 19 जनवरी को निःशुल्क मोतियाबिन्द जांच एवं नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जायेगा। सांखोलिया परिवार के धार्मिक कथा अनुष्ठान एवं ज्योतिष मर्मज्ञ पण्डित जीतेन्द्र कृष्ण शर्मा ने बताया कि उप जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ.मोतीलाल सोनी के नेतृत्व में उनकी लॉयन्स क्लब तारानगर की टीम द्वारा माह के तीसरे रविवार को उक्त कैम्प का आयोजन किया जाता है, जो इस बार 19 जनवरी को आयोजित होगा, जिसमें शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर से आंख रोग चिकित्सको की टीम तारानगर उप जिला अस्पताल परिसर में आयेगी और उक्त कैम्प में रोगीयों की जांच करेगी। मोतियाबिन्द व नेत्र लैंस प्रत्यारोपण से सम्बन्धित रोगीयों का जयपुर में विद्याधर नगर स्थित शंकरा आई हॉस्पिटल में उनका उपचार निःशुल्क किया जायेगा। तारानगर से जयपुर आने जाने का, रहने का व खाने का इन्तजाम भी लॉयन्स क्लब व भामाशाह द्वारा किया जायेगा ।
3/related/default