जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय जयपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवको के द्वारा राजस्थान जन मंच एवं स्माल स्टेप फाउंडेशन के सहयोग से मोती डूंगरी गणेश मंदिर चोराहे पर पतंग के माँझे एवं बीमार पक्षियों के लिए 12 जनवरी से 16 जनवरी तक घायल पक्षी सहायता शिविर लगाया गया। शिविर लगभग 40 विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों का प्राथमिक उपचार कर पक्षी चिकित्सालय भिजवाया। शिविर में मुख्य अतिथि कैम्प संयोजक केके गुप्ता (संयोजक स्वच्छ भारत मिशन, कमल लोचन (संस्था संस्थापक), एसपी भटनागर (एनएसएस निदेशक), देवेंद्र मोहन माथुर (जज कंज्यूमर कोर्ट), राजेंद्र सिसोदिया (कमांडेंट एसडीआरएफ), कैम्प प्रमुख गणेश बैरवा के साथ एलएसए सपना, नेहा एवं सुजाता, स्वयंसेवक अमोलक बैरवा, कृतिका, पूजा, नेहा, शिवानी ने सेवा देकर सहयोग किया।
पतंग के माँझे एवं बीमार पक्षियों के लिए 12 से 16 जनवरी तक लगाया गया घायल पक्षी सहायता शिविर
By -
January 16, 2025
0
Tags: