तारानगर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): विप्र फाउंडेशन तारानगर इकाई द्वारा अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व मे यूजीसी द्वारा लाये गए काले कानून के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह एवं केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में इस कानून को काला कानून व सवर्णो के खिलाफ कानून बताया। राधेश्याम शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में काले कानून को वापस लेने या इसमें गलत शिकायत करने पर जुर्माना लगाने या कार्यवाही करने का प्रावधान करने जैसे संसोधन करने की मांग की गई है। ज्ञापन देते समय तारानगर विप्र फाउंडेशन इकाई के महामंत्री राजेंद्र कुमार, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हेमंत व्यास, प्रांतीय कार्यसमिति के भगवती शर्मा, आईदान शर्मा, श्रीराम शर्मा, राकेश दाधीच, राकेश लाटा, श्यामसुंदर आचार्य, राजेंद्र ओझा, मोहित एडवोकेट, राकेश सूटवाल सहित काफी संख्या में गणमान्य विप्रजन मौजूद थे।
यूजीसी एक्ट के खिलाफ विप्र फाउण्डेशन दिया ज्ञापन: यूजीसी एक्ट को बताया काला कानून
By -
January 28, 2026
0
Tags: