तारानगर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): आशापुर हनुमान मंदिर प्रांगण में विप्र फाउंडेशन इकाई तारानगर के द्वारा राकेश शर्मा सरपंच हड़ियाल को सर्व ब्राह्मण महासभा का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने पर तथा आईदान दाधीच को दाधीच महासभा प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त करने पर अभिनंदन किया गया। इन दोनों प्रतिभाओं का माल्यार्पण द्वारा साफा पहनाकर व शाॅल उढाकर उनका स्वागत व सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए सर्व ब्राहमण महासभा के राकेश शर्मा ने बताया कि मुझे जो दायित्व मिला है, उसमें मै समाज में फैली हुई कूरीतियों को दूर करने का प्रयास करूंगा, वहीं विप्र समाज के जरूरतमंद परिवार के बच्चो की शिक्षा पर ध्यान दूंगा। शर्मा ने यूजीसी द्वारा लाये गये कानून का विरोध करते हुए कहा कि यह विप्र समाज के विरूद्व कानून है, जिसको वापस लेना चाहिये, नहीं तो पूरा विप्र समाज सड़को पर उतरकर इसका भरपूर विरोध करेगा। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के तहसील अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भगवती प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार, विजेंद्र शर्मा, विकास डूमोली, परमानंद महर्षि, श्रीराम शर्मा, मालचंद शर्मा, अनिल शर्मा, राकेश मिश्रा, मोहित एडवोकेट, अनूप खंडेलवाल, श्याम सुंदर आचार्य, विजय मिश्रा, च्यानण मल साखोलीया, किशन शर्मा, बजरंग जोशी, तुलसीराम जोशी, डॉक्टर अनिल शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद दाधीच को विप्र फाउंडेशन के तहसील मंत्री बनाने की घोषणा की तथा उपस्थित लोगों ने मिठाई खिलाकर के खुशियां जाहिर की।
3/related/default