दिल्ली/पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी के 51 सदस्यीय बैंड दल ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित भव्य गणतंत्र दिवस परेड में उत्कृष्ट मार्चपास्ट एवं मनमोहक संगीत प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह गौरवपूर्ण उपलब्धि न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व का विषय बनी।
अनुशासन, समर्पण और अथक अभ्यास का सजीव उदाहरण प्रस्तुत करते हुए छात्राओं ने अपनी सुसंगठित मार्चिंग और सुमधुर धुनों से कर्तव्य पथ पर देशभक्ति की अनूठी छाप छोड़ी। उनकी प्रभावशाली प्रस्तुति को दर्शकों एवं अतिथियों ने मुक्त कंठ से सराहा। बिरला शिक्षा न्यास के निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर (एवीएसएम) ने छात्राओं की उत्कृष्ट प्रस्तुति की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अचला वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बिरला बालिका विद्यापीठ विगत 67 वर्षों से गणतंत्र दिवस परेड में निरंतर अपनी सशक्त और गौरवपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराता आ रहा है। यह उपलब्धि विद्यालय की सुदृढ़ शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक परंपराओं का प्रतीक है। विद्यालय का बैंड दल बैंड मास्टर सूबेदार राजकुमार, कैप्टन सविता शर्मा के निर्देशन एवं सीनियर अंडर ऑफिसर सलोनी यादव के कुशल नेतृत्व में कर्तव्य पथ पर उतरा और अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर समस्त विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों ने छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।