जयपुर: इंद्रलोक फाउंडेशन द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 26 जनवरी के पावन पर्व पर 77वां गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाओ के साथ आयोजित कार्यक्रम में इंद्रलोक फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क जूते वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। चम्पापुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में इंद्रलोक फाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क स्कूल जूते वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन द्वारा संस्था डायरेक्टर इन्द्रा बंसल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया तथा संस्था के पदाधिकारियों का फूलहार पहनाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में इंद्रलोक फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती इंद्रा बंसल, वाईस प्रेसिडेंट श्रीमती माया सैनी एवं एसोसिएट मेंबर श्रीमती मंजू जाजू की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों में रामेश्वर गौड़, बंशी गौड़, सुकेश, कमल, रामसहाय तम, गिरधारी मीणा, शिवी शंकर भूरा, कालू राम गौड़ तथा अध्यक्ष भोजी गुर्जर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनिवास सैनी (प्र.अ.) के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री ममता दासल (एंकर) द्वारा किया गया।
विद्यालय के स्टाफ में
सुश्री अंशिका शर्मा, सुश्री चेतना राठौड़ तथा रामस्वरूप खींचड़
उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क स्कूल, जूते वितरित किए गए। इस अवसर पर डायरेक्टर श्रीमती इंद्रा बंसल ने बच्चों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें ट्रॉफी देकर उनका मनोबल बढ़ाया और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। अतिथियों एवं विद्यालय परिवार ने इंद्रलोक फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। संस्था ने भविष्य में भी इसी प्रकार समाजसेवा के कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।