सोलहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह आयोजित

AYUSH ANTIMA
By -
0


बीकानेर: सोलहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। ‘माई इंडिया, माई वोट, मैं भारत हूं’ थीम के साथ आयोजित समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने निजी एवं सरकारी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्कूल और काॅलेज के मतदाता साक्षरता क्लबों एवं इनके प्रभारियों तथा नव मतदाताओं का सम्मान किया। इस अवसर पर श्रीमती वृष्णि ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं दायित्व भी है। प्रत्येक मतदाता को चाहिए कि वे निष्पक्ष होकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि मतदान, लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार है। पहली बार मतदाता बने युवाओं को मतदान की ताकत समझनी और इसका उपयोग करना चाहिए। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई तथा मतदान के प्रति जागरुकता का हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उद्देश्य एवं इसकी भूमिका की जानकारी दी। इस दौरान उपनिदेशक (जनसंपर्क) डाॅ.हरि शंकर आचार्य, स्वीप प्रभारी डाॅ.वाईबी माथुर, स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डाॅ.एसएल राठी, नायब तहसीलदार सुरेश बांधड़ा, जिला परिषद के आईईस काॅर्डिनेटर गोपाल जोशी, निर्वाचन शाखा के शिव कुमार पुरोहित, वीरेन्द्र कच्छावा और माया सुथार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया तथा मतदान के महत्व के बारे में बताया।

*इनका किया सम्मान*

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय स्तरीय राजकीय मतदाता साक्षरता क्लब के रूप में राजकीय डूंगर महाविद्यालय तथा इसकी ईएलसी प्रभारी डाॅ.मैना निर्वाण एवं साधना भंडारी, निजी महाविद्यालय के रूप में सिस्टर निवेदिता गर्ल्स काॅलेज एवं प्रभारी डाॅ.रितेश व्यास, डाॅ.श्यामा पुरोहित, सरकारी महाविद्यालय के ईएलसी राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं इसके प्रभारी मकबूल अहमद तथा विद्यालय स्तरीय निजी ईएलसी के रूप में श्री जैन पब्लिक स्कूल और इसकी प्रभारी रूपाश्री सिपाणी एवं विश्वजीत गौड़ का सम्मान किया गया।

*नव मतदाता हुए सम्मानित*

इस दौरान बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मतदाता बनने पर रौनक, केशव आचार्य, फरहान, निष्ठा और मनीषा तथा बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से माही अरोड़ा, जतिन अग्रवाल, शिवराज सिंह, रौनक जावा तथा सगीता बिश्नोई को जिला निर्वाचन अधिकारी ने मैडल प्रदान कर सम्मान किया। इस दौरान माई युवा भारत की ओर से सभी नवमतदाताओं को टीशर्ट प्रदान किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!