निवाई (लालचंद सैनी): गांव झिलाय में विकास की नई इबारत लिखते हुए विधायक रामसहाय वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का विधि-विधान से शिलान्यास किया। करीब साढे आठ करोड की लागत से बनने वाला यह भवन क्षेत्र के स्वास्थ्य को मजबूती देगा। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक वर्मा ने कहा हमारी सरकार जनता के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह समर्पित है। झिलाय के इस 65 साल पुराने अस्पताल को आधुनिक भवन की सौगात देना इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान सजगता से करें और मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। विधायक ने दो टूक शब्दों में कहा कि सरकार पारदर्शिता और 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम कर रही है। इसके बाद विधायक ने ढाणी जुगलपुरा में नवनिर्मित आयुष्मान उप स्वास्थ्य केंद्र का फीता काटकर लोकार्पण किया। कार्यक्रम में प्रशासक कांता देवी शर्मा, डॉ.सचिन करोल सहित कई गणमान्य नागरिक और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
झिलाय को मिली करीब साढे आठ करोड़ के आधुनिक अस्पताल की सौगात: विधायक रामसहाय वर्मा ने किया शिलान्यास
By -
January 27, 2026
0
Tags: