बीकानेर। राज्य सरकार के निर्देश के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए आरटीई की 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया समय से पहले शुरू करने की तैयारी कर ली है। पहली बार ऐसा होगा जब आरटीई के ऑनलाइन आवेदन जनवरी महीने में ही शुरू कर दिए जाएंगे, ताकि चयनित विद्यार्थियों की पढ़ाई 1 अप्रैल से नियमित कक्षाओं के साथ ही शुरू की जा सके।
अब तक आरटीई आवेदन मार्च या अप्रैल में शुरू होते थे, जिसके कारण प्रवेशित बच्चों को दो महीने तक कक्षाएं मिस करनी पड़ती थीं और उनकी पढ़ाई में शुरुआती नुकसान हो जाता था। पिछले महीने शिक्षा संकुल में हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद प्रवेश प्रक्रिया को समय पर शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद निदेशालय ने नए टाइम फ्रेम का प्रस्ताव तैयार कर इस सप्ताह सरकार को भेज दिया है। मंजूरी मिलते ही आधिकारिक कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा।
जनवरी में आवेदन, जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में लॉटरी
निदेशालय की योजना के अनुसार, निशुल्क प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन जनवरी में खोले जाएंगे। लॉटरी प्रक्रिया जनवरी के अंतिम सप्ताह या अधिकतम फरवरी के पहले सप्ताह में आयोजित की जा सकती है। चयनित विद्यार्थियों का प्रथम प्रवेश 1 अप्रैल से शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
*नियम वही रहेंगे – यूं समझें प्रावधान*
आरटीई के नियमों में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।
निजी स्कूलों में 3 से 4 वर्ष और 6 से 7 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को ही आवेदन करने की अनुमति होगी।
अभिभावकों की सालाना आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आरटीई के तहत केवल नर्सरी और प्रथम कक्षा में ही निशुल्क प्रवेश दिए जाएंगे।