बीकानेर। न्यूजीलैंड में नर्सिंग ऑफिसर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर बीकानेर के एक युवक से 2 लाख 38 हजार 500 रुपये हड़पने और राशि मांगने पर जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी देने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
थाने में दी रिपोर्ट के अनुसार श्याम सिगाड़िया (37) निवासी ईश्वरचंद गेस्ट हाउस के पास, नोखा रोड, भीनासर, निजी क्षेत्र में नर्सिंग कर्मचारी है। उसकी परिचित होने के कारण आरोपी राजेश कुमार गोरा, निवासी 14 बीडी, खाजूवाला, अक्सर बीकानेर आने पर उससे मिलता था। वर्ष 2023 में आरोपी ने वीडियो कॉल कर बताया कि वह न्यूजीलैंड में नर्सिंग ऑफिसर के तौर पर कार्य कर रहा है तथा श्याम को भी नौकरी दिलवा देगा, जिसके बदले करीब तीन लाख रुपये खर्च आने की बात कही। साथ ही गारंटी दी कि नौकरी नहीं लगी तो पूरी राशि लौटाई जाएगी।
एफआईआर के अनुसार विश्वास में आकर पीड़ित ने 10 जून 2024 को 10 हजार रुपये नगद तथा 15 जून 2024 को राजेश गोरा के पीएनबी खाते में 1,20,000 रुपये व 17,500 रुपये जमा करवाए। बाद में आरोपी ने अपने व्हाट्सऐप से एक अन्य व्यक्ति नितिश कुमार के बैंक खाते का नंबर भेजकर उसमें 91,000 रुपये जमा कराने को कहा। पीड़ित ने यह राशि भी SBI YONO ऐप से ट्रांसफर कर दी। इस तरह कुल 2,38,500 रुपये आरोपीगण को दे दिए।
दर्ज एफआईआर के अनुसार राशि देने के बाद जब पीड़ित ने कई बार दोनों आरोपियों से वीजा व जॉइनिंग आदेश भेजने की बात की तो वे टालमटोल करते रहे। 18 जनवरी 2025 को गंगाशहर में मुलाकात के दौरान पीड़ित ने जब राशि लौटाने या वीजा उपलब्ध कराने की मांग की तो आरोपी राजेश गोरा भड़क गया और उसे “रेगरिया, चमार, बूढ़ा, नीच” आदि जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। रिपोर्ट में यह भी आरोप है कि आरोपी ने कहा “तुम्हारे पैसे तो हमने हड़प लिये, फिर मांग की तो हाथ-पैर तोड़ दूंगा… जान से मार दूंगा।”
पीड़ित के अनुसार दोनों आरोपियों ने साजिश कर धोखाधड़ी की और बेईमानी से पैसा हड़प लिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 316(2), 318(2), 61(2) BNS 2023 तथा एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम की धारा 3(1)(R)(S) में मुकदमा दर्ज किया है।मामले की जांच सीओ आरपीएस अधिकारी हिमांशु शर्मा को सौंपी गई है।