बीकानेर। बीकानेर में चोरों का आतंक लगातार जारी है जहां अलग-अलग थाना इलाकों में चोरी की वारदातें रोजाना सामने आ रही है। इसी क्रम गंगाशहर थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात 8 आई है। प्रार्थी पन्नालाल पुत्र स्व. उम्मेदमल दुंगड़, निवासी 29 बसन्त कुंज, घडसीसर रोड ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 6 दिसंबर 2025 को वह अपने परिवार सहित पाली गए हुए थे।प्रार्थी के अनुसार, 7 दिसंबर को जब वे वापस घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाने पर पता चला कि रात के समय किसी अज्ञात चोर ने घर में घुसकर कमरों में रखी अलमारियों के ताले तोड़ दिए और उनमें रखे सोने–चांदी के आभूषण तथा करीब दो लाख रुपये नगद चोरी कर लिए। सूचना पर गंगाशहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया और घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच उप निरिक्षक मोनिका कर रही है।
3/related/default