बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस और परम पावन दलाई लामा के नोबेल शांति पुरस्कार दिवस पर भारत-तिब्बत सहयोग मंच एवं तिब्बती समुदाय द्वारा स्थानीय तिब्बती हाट में मानवाधिकार रक्षण उत्सव आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता सुधा आचार्य ने चीन की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि जल्द ही कैलाश मानसरोवर चीनी कब्जे से मुक्त होगा। उन्होंने ‘तवांग तीर्थ यात्रा’ और मंच के राष्ट्रहित कार्यों की जानकारी भी दी।अध्यक्षता कर रहे दिलीप पुरी ने कहा कि दलाई लामा का संबंध गुंसाई समाज की 52 मड़ी से है, इसलिए तिब्बती समाज हमारे परिवार जैसा है।तिब्बती मार्केट अध्यक्ष तेनजिंग ने भारत के प्रति आभार जताते हुए कहा कि 1959 से भारत ने परिवार की तरह आश्रय दिया है। युवा विभाग जिलाध्यक्ष मुकेश बन ने कहा कि बीकानेर का युवा वर्ग तिब्बती समुदाय की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध है। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी एवं तिब्बती समुदाय के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। समापन ‘भारत माता की जय’ और ‘तिब्बत की आज़ादी’ के नारों के साथ हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बीकानेर में ‘तिब्बत की आज़ादी’ का संदेश
By -
December 10, 2025
0
Tags: