विधायक अंशुमान के प्रयास लाए रंग: कोलायत क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कें होंगी नवीनीकृत

AYUSH ANTIMA
By -
0


बीकानेर । कोलायत विधानसभा क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण कार्य को मंजूरी मिल गई है। कृषि उपज मंडी समिति पूगल रोड (अनाज) द्वारा दोनों  की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। यह स्वीकृति विधायक अंशुमान सिंह भाटी द्वारा मुख्यमंत्री एवं कृषि विपणन मंत्री को 3 जुलाई 2025 को प्रस्तुत मांग पत्र पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जारी की गई है। कृषि विपणन विभाग, जयपुर के निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव ने 9 दिसंबर 2025 को आधिकारिक मंजूरी प्रदान की है। स्वीकृति के अनुसार लाखासर से ग्राम गुड़ा (राजपूतों/नाइयों की ढाणियां) तक तीन किलोमीटर सड़क तथा राणासर से डाबली मार्ग के किमी 4/500 से 6/500 तक दो किलोमीटर सड़क के नवीनीकरण और निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। विधायक भाटी ने कहा कि इन दोनों सड़कों के निर्माण से आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों, किसानों, विद्यार्थियों, महिलाओं और बुजुर्गों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। किसानों को अपनी कृषि उपज मंडी तक ले जाने में सुगमता होगी और दैनिक आवागमन की समस्याओं में कमी आएगी। उन्होंने इन महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति शीघ्र जारी करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कृषि विपणन मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि कोलायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास तथा ग्रामीण संपर्क मार्गों के सुदृढ़ीकरण के प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!