जयपुर: राजधानी जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित माहेश्वरी बालिका विद्यालय का वार्षिकोत्सव 'रामत्व की राह की थीम पर आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर दक्षिण युगांतर शर्मा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी तेजकरण चौधरी रहे। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में सभी शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर उपलब्धियाँ प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। आयोजित थीम 'रामत्व की राह पर चार सौ पचास छात्राओं ने रामायण से जुड़े विविध प्रसंगों पर आधारित प्रभावशाली नाट्य मंचन से वातावरण को उत्साह, गरिमा और सांस्कृतिक भव्यता से भर दिया। इस अवसर पर ECMS के अध्यक्ष उमेश सोनी, उपाध्यक्ष निर्मल दरगड़, महासचिव शिक्षा कमल सोमानी, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार मालू, महामंत्री समाज सीए रोहित माहेश्वरी (परवाल) मानद् सचिव एडवोकेट द्वारका दास मालु, भवन मंत्री हरिकिशन बाहेती, ECMS के पदाधिकारीगण, सदस्यगण, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यगण, सोसायटी द्वारा संचालित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, अभिभावकगण मौजूद रहे।
3/related/default