निवाई (लालचंद सैनी): शहर में चाइनीज मांझा के अवैध व्यापार को लेकर पतंग के कारोबार करने वाले व्यापारियों ने उपखंड अधिकारी प्रीति मीणा को अवैध चाइनीज मांझा बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा है। पतंग विक्रेता तुलसी चंदलानी, नितिन गिंदोडी, शुभम जैन, चौधरी चंदलानी, अनिल मिरचंदानी व भोजराज मिरचंदानी सहित कई व्यापारियों ने बताया कि सरकार द्वारा चाइनीस मांझा को बेचने पर बेन लगा रखा रखा है। इसके बाद भी शहर में कई स्थानों पर अवैध चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अवैध चाइनीज मांझा विक्रेता 100 रुपए के मांझे को 700-800 रूपए में बेचकर युवाओं को ठग रहे हैं। उन्होंने बताया कि चाइनीज मांझा के इस अवैध व्यापार से शहर में पतंग विक्रेताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि चाइनीज मांझे से पशु पक्षियों में जान का खतरा बना हुआ है। चाइनीज मांझा से युवाओं सहित बच्चों में भी खतरा बना हुआ है, जिसको लेकर उन्होंने उपखंड अधिकारी प्रीति मीणा को चाइनीज मांझा के अवैध विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने एवं विक्रय करने पर रोक लगाने की मांग की है, जिससे पतंग विक्रेताओं को राहत मिलेगी।
शहर में धड़ल्ले से बिक रहा है चाइनीज मांझा: पतंग व्यापारियों में भारी आक्रोश
By -
December 13, 2025
0
Tags: