कुलगुरु प्रो.बीपी सारस्वत का विदाई एवं कुलगुरु प्रो.निमित चौधरी का स्वागत समारोह आयोजित

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटा (श्रीराम इंदौरिया): राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा द्वारा निवर्तमान कुलगुरु प्रो.भगवती प्रसाद सारस्वत का विदाई एवं नवनियुक्त कुलगुरु प्रो.निमित चौधरी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर कुलगुरु प्रोफेसर निमित चौधरी ने प्रो.सारस्वत को विदाई दी और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रो.निमित चौधरी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव श्रीमती भावना शर्मा, वित्त नियंत्रक बाबूलाल मीणा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।
कुलगुरु प्रो.निमित चौधरी ने कहा कि अल्प समय में ही अर्जित असाधारण उपलब्धियों के साथ प्रोफेसर सारस्वत ने उच्च शिक्षा शिक्षा जगत में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कार्यों ने प्रेरणा स्त्रोत के रूप में अद्भुत मिसाल प्रस्तुत की हैं। आप द्वारा प्रेरित विभिन्न नवाचार, सामाजिक गतिविधियों, सेवा प्रकल्पों, उच्च शिक्षा हेतु सुधार की दिशा में उठाए गए सार्थक कदमो के फलस्वरूप शिक्षा समुदाय में सकारात्मक परिवर्तन आए हैं। आपके द्वारा उच्च शिक्षा के में किया गया नवाचार जनकल्याण की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास हैं, जो की संपूर्ण शिक्षा समुदाय के लिए अनुकरणीय हैं। प्रोफेसर सारस्वत ने नवनियुक्त कुलगुरु प्रो.चौधरी को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उन्होंने आशा व्यक्त की, कि राजस्थान प्रदेश की तकनीकी शिक्षा के फलक में अपने सितारों को बुलंद करने वाले बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी प्रो.चौधरी के सक्षम नेतृत्व और मार्गदर्शन में आरटीयू असंख्य उपलब्धियों के साथ नित नवीन आयाम स्थापित करेगा। जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रो.चौधरी के स्वर्णिम कार्यकाल के दौरान अनेकों लाभदायक अकादमिक योजनाओं, परियोजनाओ और अभिनव कार्यक्रमो को मूर्त रूप देने में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा हैं। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए प्रगतिशील प्रयास, नवाचार और आपका अभूतपूर्व योगदान को समय-समय पर राष्ट्रीय स्तर पर रेखांकित किया गया हैं। उन्हें जो भी दायित्व मिला, उन्होंने पूर्ण ईमानदारी के साथ उसका निर्वहन किया है। निश्चय ही ऐसे प्रेरणादायी व्यक्तित्व के निर्देशन में आरटीयू निरंतर सफलता की ओर अग्रसर होगा।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!