जयपुर (तोलाराम मारू): श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की और विधानसभा क्षेत्र में हो रहे व प्रस्तावित विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। विधायक सारस्वत ने मुख्यमंत्री शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में निरंतर अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिससे आमजन को लाभ मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि क्षेत्र की कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं अभी लंबित हैं, जिन्हें शीघ्र पूर्ण करवाया जाए ताकि जनता को जनहित की सुविधाएं त्वरित गति से मिल सकें। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने विधायक सारस्वत को आश्वासन दिया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विकास की कई महत्वपूर्ण योजनाओं को जल्द ही पूर्ण किया जाएगा।
विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से सीएमआर में की मुलाकात
By -
November 07, 2025
0
Tags: