प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर का भव्य उद्घाटन आज़

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): शहर में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के एक नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है। प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर का भव्य उद्घाटन आज़ सोमवार, 3 नवम्बर 2025 को होगा। यह अत्याधुनिक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मरीजों को हर क्षेत्र में समग्र और विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगा। हॉस्पिटल के चेयरमैन और सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.जीएल शर्मा ने बताया कि उद्घाटन समारोह तीन प्रतिष्ठित आचार्यों के सान्निध्य में सम्पन्न होगा — ज्योतिषाचार्य पं.केदार शर्मा, निंबार्काचार्य पीठ सलेमाबाद के श्याम शरण देवाचार्य तथा मोती डूंगरी मंदिर के महंत कैलाश शर्मा। इस अवसर पर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ पूर्णाहुति और प्रसादी का आयोजन भी रहेगा। उदघाटन अवसर पर राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ पूर्णाहुति और प्रसादी कार्यक्रम होंगे। डॉ.जी.एल. शर्मा ने बताया कि प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है ताकि मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी उन्नत उपचार सेवाएं मिल सकें। हॉस्पिटल में 60 से अधिक आईसीयू बेड, सीसीयू बेड, एमआईसीयू बेड और एनआईसीयू बेड
जैसी आधुनिक क्रिटिकल केयर यूनिट्स शामिल हैं। इसके साथ ही यहां दो अल्ट्रा मॉडर्न कैथ लैब्स और चार मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में 24 घंटे डायलिसिस सुविधा उपलब्ध है, वहीं लेबर रूम को इस तरह तैयार किया गया है कि हाई रिस्क कार्डियक केसों की सुरक्षित डिलीवरी भी संभव हो सके। मरीजों की सुविधा के लिए 30 स्काई व्यू डीलक्स रूम्स बनाए गए हैं, जो आराम और सुरक्षा दोनों का अनुभव कराते हैं। इसके अलावा हॉस्पिटल में 24×7 इमरजेंसी सेवा और एम्बुलेंस सुविधा भी प्रदान की जाएगी, जिससे आपात स्थिति में तत्काल सहायता सुनिश्चित हो सके।
हॉस्पिटल का संचालन डॉ.जी.एल. शर्मा, डॉ.पीयूष जोशी, डॉ.आशा शर्मा और डॉ.मोनिका शर्मा के निर्देशन में किया जाएगा। यह हॉस्पिटल शिप्रा पथ थाने के पास, अरावली मार्ग, मानसरोवर, जयपुर में स्थित है। इस उद्घाटन के साथ जयपुर को एक ऐसा अत्याधुनिक हॉस्पिटल मिलने जा रहा है, जो न सिर्फ हृदय रोगों बल्कि अन्य जटिल बीमारियों के इलाज में भी नई दिशा तय करेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!