जानी हुई बुराई छोड़कर हमेशा भगवान का आश्रय लेना चाहिए: संत श्री हरिशरण जी महाराज

AYUSH ANTIMA
By -
0



झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): संत श्री हरिशरण जी महाराज की संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन झुंझनु के निकटवर्ती ग्राम काली पहाड़ी में 31 अक्टूबर, शुक्रवार से 06 नवम्बर, गुरुवार तक कथास्थल इतिहासकार रघुनाथ सिंह जी का निवास स्थान पर किया जा रहा है। जिसमें कथा के तृतीय दिवस रविवार को प्रातः 5 बजे आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ.डीएन तुलस्यान एवं योगेश तुलस्यान ने उपस्थित होकर महाराज जी के प्रवचनो को सुनकर धर्म लाभ प्राप्त किया। व्यास पीठ से प्रवचन देते हुए महाराज श्री ने बताया कि जानी हुई बुराई को छोड़ देना चाहिए और भगवान का आश्रय रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भक्त जिन्हे भगवान कहते हैं उन पर हमेशा विश्वास करो, कभी भी उनसे अपेक्षा मत रखो क्योंकि वे सर्वशक्तिवान हैं, वे बगैर मांगे ही आपके लिए जो उपयुक्त हो दे देते हैं। उन्होंने समाज में बढ़ रही आपसी ईर्ष्या, द्वेष भाव के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि व्यक्ति को किसी की भी निंदा नहीं करनी चाहिए, हमेशा सद्भाव रखते हुए सकारात्मक भाव से सामाजिक सरोकारों में कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा काम कर्म करने का है, फल की चिंता न करते हुए ईश्वर पर पूरा विश्वास रखना चाहिए। प्रवचन कार्यक्रम के पश्चात महाराज जी के सानिध्य में सभी भक्तजनों ने प्रभातफेरी में भाग लिया। जगह जगह संत श्रीहरिशरण जी महाराज का पुष्प वर्षा से ग्रामवासियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ.डीएन तुलस्यान एवं योगेश तुलस्यान ने व्यास पीठ पर संतश्री का साफा एवं शाॅल औढाकर माल्यार्पण के साथ स्वागत अभिनंदन किया एवं सभी उपस्थित ग्रामवासियों को भी दुपट्टे औढाये। इस अवसर पर आयोजक श्री राधा रमण सरकार की ओर से उपस्थित भक्तगण, ठा.सा. मुकुन्द सिंह, लक्ष्मण सिंह, रघुनाथ सिंह, बलबीर सिंह, कैलाश सिंह, प्रयाग सिंह, श्रवण सिंह, अशोक सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, लोकेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, नरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह एवं गोपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!